इंडिगो की उड़ानों में गड़बड़ी पर डीजीसीए सख्त, रिपोर्ट आने पर होगी सुधारात्मक कार्रवाई
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स)। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में हालिया उड़ान गड़बड़ियों के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) कड़े कदम उठाने की तैयारी में है।
डीजीसीए ने इंडिगो के शीतकालीन कार्यक्रम (शेड्यूल) में 10 फीसदी की कटौती की है। विमानन कंपनी इंडिगो में परिचालन संबंधी व्यापक व्यवधान पर जांच समिति की रिपोर्ट पर गौर करने के बाद विस्तृत एवं सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीजीसीए की ओर से गठित चार सदस्यीय समिति के जल्द ही रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं कि इस तरह की व्यवधान की घटनाएं दोबारा न हों। अन्य विमानन कंपनियों के निर्धारित समय पर सेवाएं देने के बारे में बताया गया कि यह साल का वह समय है, जब लोग अधिक यात्रा करते हैं और इस समय कोहरा भी अधिक रहता है। इसलिए विमानन कंपनियों को अधिक उड़ानें संचालित करनी चाहिए।
इससे पहले इंडिगो एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने गुरुवार को कहा था कि विमानन कंपनी अब खुद को मजबूत करने, मूल कारण की समीक्षा करने और फिर से वापसी करने में ध्यान दे रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



