झज्जर : डीजे की तेज आवाज ने ले ली डाक कांवड़िए की जान

-सरकारी नौकरी में पटवारी के पद पर कार्यरत था मृतक डाक कावड़िया देवेंद्र

झज्जर, 22 जुलाई (हि.स.)। झज्जर में डीजे की तेज आवाज ने एक डाक कांवड़िए की जान ले ली। झज्जर के गांव बिरोहड़ का रहने वाला डाक कावड़िया देवेंद्र अपने साथियों के साथ डाक कावड लेने के लिए गया था।

मंगलवार को जब वह दुजाना के पास से रोहतक-झज्जर रेल लाइन से गुजर रहा था तो इस दौरान वहां से गुजरी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। तेज आवाज में डीजे के कारण उसे ट्रेन का हॉर्न सुनाई नही दिया। मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस के जांच अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय पास में ही डीजे की तेज आवाज चल रही थी और इसी तेज आवाज की वजह से देवेंद्र को पैसेंजर ट्रेन आने की भनक भी ना लगी और वह उसकी चपेट में आ गया।

जांच अधिकारी का यह भी कहना है कि मृतक देवेंद्र चरखी दादरी के बोंद कला में पटवारी के पद पर कार्यरत था।

रेलवे पुलिस थाना बहादुरगढ़ से मामले के जांच अधिकारी सत्य प्रकाश का यह भी कहना है कि फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है और मृतक देवेंद्र के शव को झज्जर नागरिक अस्पताल के डैड हाउस में रखवाया गया है। बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद सबको परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

झज्जर की पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि न केवल कांवड़ियों को बल्कि अन्य लोगों को भी सड़कों पर डीजे बजाते हुए नहीं चलना चाहिए। इतना ही नहीं, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। अन्यथा हादसे का खतरा रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर