डोडा पुलिस ने लापता व्यक्ति का पता लगाया और उसे उसके परिवार से मिलाया
- Admin Admin
- Jul 08, 2025

डोडा, 8 जुलाई (हि.स.)। डोडा पुलिस ने लापता व्यक्ति का पता लगाया और उसे उसके परिवार से मिलाया जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना थाथरी के पीपी प्रेमनगर में दर्ज की गई थी। सनी कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी हागूना तहसील भेला जिला डोडा नामक व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना थाथरी के पीपी प्रेमनगर में दर्ज की गई थी।
व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और एसएसपी डोडा संदीप मेहता जेकेपीएस के निर्देश पर लापता व्यक्ति की तलाश में एसडीपीओ भद्रवाह की देखरेख में आईसी पीपी प्रेमनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सभी संभव साधनों के साथ-साथ तकनीकी सहायता का उपयोग करके और कुछ सुराग प्राप्त करने के बाद आज उसे खोजने में सफलता प्राप्त की।
तदनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद व्यक्ति को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता