सोने की दुकान में दुस्साहसिक चोरी

जलपाईगुड़ी, 17 जून (हि.स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक के बलराम इलाके में सोने की दुकान में दुस्साहसिक चोरी का मामला मंगलवार को सामने आई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। चोरों ने देर रात दुकान का शटर तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गए।

दुकान के मालिक शिवनाथ कर्मकार ने बताया कि रोज की तरह वह सोमवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार तड़के दुकान का शटर टूटा होने की सूचना मिली। घटना की खबर मिलते ही वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में चोरी हो गई है। दुकान में रखे नगद रुपए, सोन-चांदी के आभूषण चोरी हो गए है। चोर दुकान के सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी साथ ले गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर