रेलवे पटरी पर युवक की मिली लाश

सुलतानपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी लखनऊ रेलखंड के हसनपुर गुमटी के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृत युवक का सिर धड़ से अलग देखा गया। सूचना मिलते ही मौके पर बंधुआ कला पुलिस व आरपीएफ की टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उप निरीक्षक राम प्रकाश सिंह ने गुरुवार को बताया कि 921/ 33 पोल संख्या के पास एक युवक की रेलवे पटरी पर सिर कटी लाश मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत युवक के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है की जब यह घटना हुई है, उसके पहले मालगाड़ी गुजरी थी।

----

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

   

सम्बंधित खबर