दिल्ली सरकार ने 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को आरम्भ कर चुनाव संकल्प पत्र का वादा पूरा किया- वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरम्भ करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनाव संकल्प पत्र का वादा पूरा करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा है कि आज दिल्ली की भाजपा सरकार ने 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को आरम्भ किया। दिल्ली वालों को विश्व स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध करने के लिए 1139 अरयोग्य मंदिर खोलने की 2400 करोड़ से अधिक की वृहद योजना का भी शुभारंभ करेगी।

सचदेवा ने कहा कि उच्च गुणवता के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबको अच्छी निशुल्क स्वास्थ सेवाएं देने की कल्पना को पूरा करेंगे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर से प्राप्त होने वाली चिकित्सक सेवा हो, जांच, टीकाकरण एवं मातृत्व देखभाल सुविधा हो सभी अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रहेंगे।

उन्होंने आआपा की आलोचना करते हुए कहा कि सरकारी परिसरों में खोले जा रहे आरोग्य मंदिरों पर किराया घोटाला रूपी भ्रष्टाचार के दाग भी नहीं लग सकते। जैसे पिछले कई सालों से अरविंद केजरीवाल की पार्टी के कार्यकर्ताओं के भवनों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने पर लगे थे।

सचदेवा ने कहा कि आआपा के समय मोहल्ला क्लीनिक केवल भ्रष्टाचार के केन्द्र थे। एक छोटे से हॉल से चलने वाले इन क्लीनिकों में इलाज कम हो पाता था संक्रमण अधिक फैलता था क्योंकि एक छोटे हॉल में विभिन्न तरह के मरीज बैठाये जाते थे और वहीं डाक्टर भी बैठते थे।

उन्होंने कहा कि आगामी एक डेढ़ वर्ष में यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर श्रृंखला दिल्ली के हर कोने में समाज के हर वर्ग को स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर