एचआरडीए ने अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडाेजर

हरिद्वार, 6 जून (हि.स.)। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने भगवानपुर तहसील क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई के तहत लावा रोड़, तहसील भगवानपुर में नीरज गोयल, विनोद थापा द्वारा 10 से 15 बीघा में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा ईदगाह के पास चुडियाला रोड पर 35 बीघा क्षेत्रफल में काका ने अनधिकृत कॉलोनी विकसित की थी। इसके अलावा आरआई से आगे सिसौना, भगवानपुर में मुनीर आलम द्वारा 32 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी, पुलस्तीय होटल के पीछे सिसौना भगवानपुर में अब्दुल रहमान की 3 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि चारों अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को प्राधिकरण ने सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान किया। अनधिकृत निर्माणकर्ता के आदेशों की अवहेलना करते हुए अनधिकृत निर्माण कार्य जारी रखा गया, जिसके उपरान्त नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मौके पर अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कोई निर्माण या विकास कार्य न करें।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर