देवरिया : गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

देवरिया, 03 जून (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक ने गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त के ऊपर मंगलवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि अनवर अली पुत्र स्व0 अब्दुल निवासी कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया । जो गैंगस्टर के मामले में 31 नवम्बर 2024 से वांछित चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देवरिया पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि कोई इस अभियुक्त को पकड़ेगा या पकड़वाने के लिए पुलिस को सही सूचना देगा तो उसे इस अपराधी के साथ अंकित ईनामी धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक