देवरिया: दो दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

देवरिया, 03 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने मंगलवार काे दो दारोगा समेत नौ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। दो क्षेत्राधिकारी, आठ दारोगा और 18 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। आगामी त्योहार और जिले की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के उदृेश्य से यह कार्रवाई की गयी है।

एसपी ने जिन लोगों को लाइन हाजिर किया हैं, उनमें पथरदेवा चौकी इंचार्ज शैलेश कुमार, मदनपुर थाना में तैनात दारोगा विनोद कुमार राय शामिल हैं। इनके अलावा मदनपुर थाना में तैनात मुख्य आरक्षी अवधेश चौधरी, आरक्षी दीपक गौड़, अरमान अंसारी, चंदन कुमार गौड़, संजय कुमार, चंचल यादव और विशाल जायसवाल शामिल हैं। इन सभी पुलिस कर्मियों को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाजिर किया है।

एसपी ने नवागत क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव को रुद्रपुर सर्किल और रुद्रपुर के क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव को बरहज की जिम्मेदारी दी है। जिस चौकी से प्रभारी हटाए गये उनमें दारोगा की तैनाती कर दी है। पथरदेवा चौकी का इंचार्ज तरकुलवा थाना में तैनात केशव कुमार मौर्य को और पुलिस लाइन से दारोगा रामप्यारे सिंह यादव को मदनपुर थाना में तैनाती मिली है। इसी तरह आठ दारोगा और 18 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर