विकास कार्यों को ले प्रमंडलीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

कटिहार, 02 जून (हि.स.)। पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रमंडलीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और आयुक्त के सचिव शाहिद परवेज सहित जिला स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत बाढ़ पूर्व तैयारी 2025, सीमा सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा, एनसीसी, स्काउट और गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक का अभिविन्यास, राज्य सरकार के आदेशानुसार चल रहे महिला संवाद, डॉ० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान, महादलित टोला विकास शिविर, नगर निकाय अन्तर्गत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा/फीडबैक और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, राजस्व पर्षद, पुलिस विभाग, अग्निशमन, उत्पाद विभाग, जिला शिक्षा और अन्य विभागों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
प्रमंडलीय आयुक्त ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता, महिला संवाद, डॉ० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान, महादलित टोला विकास शिविर के अंतर्गत प्राप्त आवेदन का निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को विशेष रूप से कार्य करने की शैली पर भी विचार-विमर्श किया और अनुरोध किया कि जितने भी परिवादी आते हैं उनको सम्मान पूर्वक सुना जाए और उनके संबंधित समस्याओं का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
बैठक के अंत में सभी पदाधिकारीगण से परिचय-पत्र किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कटिहार, अपर समाहर्ता आपदा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और संबंधित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में लिए गए निर्णयों को क्रियान्वित करने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक का उद्देश्य जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना और विकास कार्यों को गति प्रदान करना था। आयुक्त महोदय ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों के कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान करना है, और इसके लिए सभी पदाधिकारियों को मिलकर काम करना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह