गंदगी बढ़़ रही है और स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर हो रहा है गुरुग्राम: पंकज डावर

-स्वच्छता सर्वेक्षण करने वालों पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

-बोले, शहर में स्वच्छता के सर्वेक्षण में भी नजर आ रहा है घालमेल

गुरुग्राम, 17 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने गुरुग्राम को स्वच्छता रैकिंग में मिले स्थान पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शायद ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि शहर में गंदगी, अस्वच्छता बढ़ रही है और सरकारी आंकड़ों में उसे बेहतर माना जा रहा है। उसे स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे नंबर दिए जा रहे हैं। यह अपने आप में रिसर्च का विषय है। पंकज डावर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 में गुरुग्राम को 140वां स्थान मिला था। इस बार ऐसा क्या जादू हुआ है कि यह नंबर घटा और सर्वेक्षण में गुरुग्राम राष्ट्रीय स्तर पर 41वें स्थान पर आ गया है। हरियाणा में सातवां स्थान आया है। उन्होंने कहा कि जिस गुरुग्राम में गंदगी को लेकर एयर लाइन कंपनी के पूर्व सीईओ सवाल खड़े करते हैं। गंदगी के फोटो और वीडियो प्रधानमंत्री तक पहुंचाकर उन्हें हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं, उसी गुरुग्राम को स्वच्छता रैंकिंग में उपलब्धि हासिल होती है। इससे लगता है कि भारत सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने इस सर्वेक्षण का ही मजाक बना दिया है। या फिर उन्हें ऐसी जगहें दिखाई जाती हैं, जहां पर निजी कंपनियां अपने स्तर पर सफाई का काम करवाती हैं। उदाहरण के तौर पर डीएलएफ साइबर सिटी का क्षेत्र देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नये और पुराने गुरुग्राम में गंदगी की भरमार है। शहर सड़ रहा है। हर गली, मोहल्ले, सडक़ों के चौराहे, तिराहे, प्रवेश द्वार, मंडी, मंदिरों के पास, गुरुद्वारे के पास गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। आसपास रहने वाले लोगों, दुकानदारों का जीना मुश्किल हो गया है। उठो तो गंदगी के दर्शन होते हैं। बाहर से घर आते हैं तो गंदगी के दर्शन होते हैं। घर से निकलने पर भगवान के दर्शन करके निकलते हैं, मगर घर से बाहर निकलकर गंदगी के दर्शन करके लोगों को मूढ़ खराब हो जाता है। ऐसे माहौल के बीच भला कैसे शहर को स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग मिल सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर