व्यक्तिव निर्माण में सहायक है स्काउट गाइड प्रशिक्षण: अनिल चौहान

प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण अंग अनुशासन -:अजय बजरंगी*प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण अंग अनुशासन -:अजय बजरंगी*प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण अंग अनुशासन -:अजय बजरंगी*

गोरखपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। भारत स्काउट्स और गाइड्स उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.अमरकांत सिंह के दिशा निर्देशन में गुजराती देवी कन्या इंटरमीडिएट कालेज एवं राजेश मेमोरियल कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरहरी, गोरखपुर में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन कालेज के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि अनिल चौहान ने स्काउट ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसमें एकता, सेवा और समर्पण सहित समस्त गतिविधियां शामिल हैं ।अतः सभी को यह प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। इस दौरान असिस्टेंट लीडर ट्रेनर स्काउट अजय गुप्ता बजरंगी ने कहा कि अनुशासन जीवन का महत्वपूर्ण अंग है जिससे बच्चे क्रियाशील रहते हैं । प्रशिक्षक ने बच्चों को विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की,शिविर दिनांक 20 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विद्यालय के स्काउट मास्टर गोपाल सिंह, शत्रुघ्न, वंदना सिंह, विजयलक्ष्मी पासवान का सहयोग रहा तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर