
रामगढ़, 13 जून (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के तत्वाावधान में शुक्रवार को लगभग 600 अधिवक्ताओं के बीच भीषण गर्मी और आने वाले बरसात को देखते हुए छाता का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के महासचिव सीताराम ने संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को पहला छाता देकर किया। मौके पर संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल और महासचिव सीताराम ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला अधिवक्ता संघ अपने अधिवक्ताओं के हर सुख दुख का ख्याल रखता है। इसी को लेकर पिछले दिनों कार्यकारिणी की बैठक में आए प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ के सभी अधिवक्ताओं के बीच भीषण गर्मी और बरसात को देखते हुए छाता का वितरण किया जाए। छाता मिलने पर अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया।
संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो, संयुक्त सचिव शंभू प्रसाद, कोषाध्यक्ष हरखनाथ महतो, लाइब्रेरियन शंभू नाथ तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध पांडे, द्वारिका महतो, राजेंद्र महतो, मीनू कुमारी, टीकंदर महतो, वरीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश