जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 16 फरवरी को

कटिहार, 15 फरवरी (हि.स.)। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा कटिहार में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 16 फरवरी को संयुक्त श्रम भवन डहेरिया, लेबर सेंटर परिसर में आयोजित किया जाएगा।

इस मेले में लगभग 10-12 स्थानीय नियोजक और 20-25 राष्ट्रीय स्तर के नियोजक भाग ले रहे हैं। मेले में भाग लेने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के नियोजकों में एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड, एमआरएफ लिमिटेड, आंधने प्राइवेट लिमिटेड, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट ग्रुप ऑफ कंपनी, बीएसीईएस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, जोमाटो इंडिया, शिवसाक्ति अग्रीटेक लिमिटेड, जी4एस सिक्योरिटी सहित स्थानीय नियोजक शामिल हैं।

शनिवार को जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि मेले में कटिहार जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों को भी अपने-अपने स्टॉल लगाने हेतु आमंत्रित किया गया है। इसके माध्यम से मेले में आने वाले युवाओं को बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय में निबंधित छात्र इस नियोजन मेला में भाग ले सकते हैं। मेले में भाग लेने हेतु उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो, रिज्यूम एवं सभी मूल प्रमाणपत्रों की छायाप्रति अवश्य लायें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर