फतेहाबाद : नशा बेचने में महिला सहित दो गिरफ्तार

फतेहाबाद, 5 मई (हि.स.)। जिला पुलिस ने ड्रग की तस्करी के आरोप में दो अलग-अलग स्थानाें से एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गांव माजरा से एक महिला के पास से 1 किलो 22 ग्राम गांजा और व्यक्ति के पास से 2 किलो 100 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है।

थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि पुलिस काे माजरा गांव में एक दंपत्ति के गांजा बेचने की जानकारीमिली थी। इस पर एसआई दयाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव माजरा में एक महिला के पास से प्लास्टिक थैला से गांजा बरामद किया। इस पर पुलिय ने कमला पति मंगत पुत्र मिलखी राम निवासी माजरा काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के पास से 1 किलो 22 ग्राम गांजा तथा 47,150 रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने महिला के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

दूसरा मामला शहर फतेहाबाद पुलिस ने आजाद नगर का है। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आजाद नगर में गुरूद्वारे के पास शक के आधार पर एक युवक को पकड़ कर तलाशी ली, ताे उसके पास से प्लास्टिक थैले से 2 किलो 100 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने युवक प्रमोद उर्फ प्रमोदी पुत्र प्रताप सिंह निवासी गली नं. 8, आजाद नगर फतेहाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा

   

सम्बंधित खबर