आईजीआरएस में विन्ध्याचल मण्डल को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान, मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को दी बधाई

मीरजापुर, 3 जून (हि.स.)। विन्ध्याचल मण्डल ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और समर्पण का लोहा मनवाते हुए प्रदेश स्तर पर प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की है। आईजीआरएस जन सुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के क्षेत्र में मण्डल को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

राज्य स्तरीय रैंकिंग समीक्षा में मण्डल ने कुल 120 अंकों में से 100 अंक अर्जित करते हुए 83.33 प्रतिशत प्राप्त किए और प्रदेश में सर्वोच्च रैंक प्राप्त की। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने समस्त मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।

मण्डलायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे अधिकारियों की कड़ी मेहनत, निष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है। मुझे न केवल आशा है बल्कि पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी विन्ध्याचल मण्डल इसी तरह सफलता की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह प्रयास न केवल मण्डल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य प्रशासनिक इकाइयों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। अंत में मण्डलायुक्त ने एक बार पुनः अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर