राजस्व प्रकरणों को लंबित न रखे, निर्णय लें, आदेश दें- कलेक्टर
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

कोरबा, 3 जून (हि.स.)।कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों को लंबित न रखे। संबंधित का पक्ष सुने और निर्णय लेकर आदेश दें। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अनुविभाग के तहसीलदारों की बैठक लेने, तहसीलदारों को अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की बैठक लेकर राजरूव प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम को सभी तहसीलों का निरीक्षण करने और बिंदुवार समीक्षा के निर्देश देते हुए शेडयूल बनाने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने नक्शा, बटांकन कार्य में इस माह के अंत तक 80 प्रतिशत तक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले तहसीलदारों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वसंत ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सिंगल ट्रांजेक्शन वाले प्रकरणों में आगामी 15 दिवस के भीतर और एक से अधिक लोगों के ट्रांजेक्शन वाले प्रकरणों पर 31 जुलाई के भीतर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कोटवारी भूमि को शासन के रिकार्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण और बंटवारा के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए अविवादित नामांतरण और बंटवारा के मामलों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने त्रृटि सुधार, डिजीटल सिग्नेचर, किसान किताब, आधार सिडिंग, मसाहती ग्राम, स्वामित्व योजना, वन अधिकार पट्टा वितरण सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मसाहती ग्राम के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रारंभिक और अंतिम प्रकाशन की जानकारी ली और निर्देशत किया कि शेष मसाहती गांवों का भी प्रकाशन कराये। कलेक्टर ने हिट एंड रन तथा आरबीसी 6-4 अंतर्गत प्रकरणों में समय पर पटवारी प्रतिवेदन, अंतिम जांच रिपोर्ट मंगाने और प्रकरणों में पीड़ितो को लाभन्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल में समय पर जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए। मसाहती ग्राम, अनसर्वेड या अ-सर्वेक्षित ग्राम के लिए एक शब्द है। इसका अर्थ है कि ऐसे गांव का सर्वेक्षण नहीं किया गया है और इसलिए उनके पास भूमि का कोई आधिकारिक नक्शा या रिकॉर्ड नहीं है।
बैठक में अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, मनोज कुमार बंजारे, सभी एसडीएम, प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, अधीक्षक भू अभिलेख, सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी