दून पुलिस ने फिर दिखाई मानवता, कॉन्स्टेबल ने 82वीं बार किया रक्तदान
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

देहरादून, 17 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर 'मित्रता, सेवा, सुरक्षा' के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए मानवता की मिसाल पेश की। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिली सूचना पर दून पुलिस के कॉन्स्टेबल शाहनवाज ने ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में उपचाराधीन एक व्यक्ति के लिए तत्काल रक्तदान किया। यह उनका 82वां रक्तदान है।
एसएसपी ऑफिस, देहरादून में तैनात कॉन्स्टेबल शाहनवाज को सूचना मिली कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को रक्त की आवश्यकता है। उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। मरीज के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की तत्परता और मानवीय कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। कॉन्स्टेबल शाहनवाज इससे पहले भी 81 बार रक्तदान कर चुके हैं।
---
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार