107 पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद बागपत में डबल एनकाउंटर

बागपत, 28 मई (हि.स.)। बागपत के 10 थानों में 107 पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद एक ही रात में दो एनकाउंटर हुए। दोनों एनकाउंटर में दो लुटेरों को गोली लगी है। दो घायल लुटेरों सहित तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के पास से तमंचे कारतूस ओर छिनैती का सामना मिला है।

बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने 25 मई को जनपद के 10 थानों में 107 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से भेजा था। निर्देश दिए थे कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी और कर्तव्य के साथ करेंगे।

पुलिस कर्मियों की कमी से जूझ रहे थानों में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ते ही जान पड़ गयी। छिनैती ओर चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने अभियान छेड़ दिया। जनपद के दोघट ओर बिनोली थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोच लिया।

दोघट पुलिस ने टिकरी पुसार मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक बदमाश को बुधवार की सुबह रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश भाग निकला, पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गये बदमाश का नाम अरविंद है और यह असारा गांव का निवासी है। अरविंद ने साथी के साथ मिलकर 25 मई को दाहा गांव निवासी महक सिंह के साथ छिनैती की घटना को अंजाम दिया था।

दूसरी मुठभेड़ बिनोली थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश रनछाड़ गांव के रहने वाले हैं। जिन पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों मुठभेड़ों में पकड़े गए बदमाशों से 2 मोटरसाइकिल, तीन तमंचे, छिनैती का सामान, दो मोबाइल, सोने की चेन सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ कानूनी कारवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर