भारत-ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की वार्ता, चाबहार और उत्तर दक्षिण कॉरिडोर पर चर्चा

नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव डॉ अली अकबर अहमदियान के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई। इस वार्ता में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करने पर चर्चा हुई। साथ ही विशेष रूप से चाबहार बंदरगाह और इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (आईएनएसटीसी) परियोजनाओं पर काम तेज करने पर जोर दिया।

चाबहार बंदरगाह और आईएनएसटीसी भारत की पश्चिम एशिया नीति में अहम भूमिका निभाते हैं। इन परियोजनाओं से भारत को मध्य एशिया और यूरोप तक व्यापारिक पहुंच को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान के साथ बिगड़ते संबंधों के बीच यह वैकल्पिक मार्ग भारत के लिए बेहद अहम है। दोनों देशों ने इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

ईरान की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, डोभाल ने ईरान की रचनात्मक भूमिका की सराहना की। वक्तव्य के अनुसार ईरानी पक्ष ने माना कि भारत-ईरान सहयोग केवल द्विपक्षीय नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।

डोभाल ने बातचीत में भारत और ईरान के संबंधों को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने ईरान द्वारा दिए जा रहे सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।

अहमदियान ने कहा कि भारत और ईरान प्राचीन सभ्यताएं हैं और उनके संबंध गहरे और ऐतिहासिक हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच राजनीतिक और आर्थिक सहयोग की विशाल संभावनाओं की बात की। उन्होंने कहा कि रणनीतिक परियोजनाओं को शीघ्रता से लागू करने की आवश्यकता

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर