हिसार: एचएयू विवाद : विद्यार्थियों का धरना जारी, प्रशासन ने की बातचीत की अपील, छात्रों ने ठुकराई
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

कांग्रेस, इनेलो व भाजपा के नेता धरने पर पहुंचे, कांग्रेस व इनेलो ने एचएयू
को घेरा
हिसार, 14 जून (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन व विद्यार्थियों
के बीच उपजा तनाव यथावत जारी है। विद्याार्थियों का धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी
रहा वहीं घायल छात्र अभी नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन
ने लगातार दूसरे दिन भी विद्यार्थियों से बातचीत की अपील की लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।
दूसरी तरफ विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों नेता भी धरनास्थल पर समर्थन देने पहुंचे
और लाठीचार्ज को गलत बताया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा लगातार धरनास्थल
पर पहुंचने के चलते यह धरना राजनीतिक रंग भी लेने लगा है।
एचएयू के विद्यार्थियों ने मंगलवार रात को किए गए लाठीचार्ज में कई छात्रों
को चोटें लगने के विरोधस्वरूप बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। दो दिन
से धरना जारी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकलना है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी
भी धरने पर पहुंचकर विद्यार्थियों से बातचीत कर चुके हैं लेकिन बातचीत सिरे नहीं चढ़ी।
धरने पर बैठे विद्यार्थियों की मांग है कि रजिस्ट्रार, प्रोफेसर और सिक्योरिटी
इंचार्ज सहित सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्हें निलंबित किया जाए और
पुलिस उनको गिरफ्तार करे। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी मामले में कार्रवाई के
लिए 15 दिन का समय मांग रही है। जांच में इतना समय क्यों, इसके बाद यूनिवर्सिटी की
छुट्टियां हो जाएगी और मामले को दबा दिया जाएगा।
कांग्रेस विधायक पहुंचे धरने पर
कांग्रेस की ओर से विधायक नरेश सेलवाल व चन्द्रप्रकाश धरनास्थल पर पहुंचे और
छात्रों से बातचीत करते हुए उनकी मांग का समर्थन किया। उन्होंने छात्रों को आश्वासन
दिया कि वह उनके साथ हैं और उनकी मांग को विधानसभा में उठाएंगे। विधायकों ने घायल छात्रों
का हालचाल भी जाना।
एचएयू के कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने एक वीडियो जारी
कर छात्रों से बातचीत करने की अपील की है, ताकि उनकी मांगों का पूरा किया जा सके। अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने कहा कि जब तक दोनों पक्ष (छात्र और यूनिवर्सिटी
प्रशासन) टेबल पर बैठकर बातचीत नहीं करेंगे, तब तक इसका हल नहीं निकलेगा।
इनेलो छात्र विंग से आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रानियां विधायक अर्जुन
चौटाला व इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने छात्रों का समर्थन किया
है। दोनों नेताओं ने उनके आंदोलन में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और लाठीचार्ज
की घटना को गलत बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर