हिसार : संसाधनों की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते अधिकतर विद्यार्थी : डॉ. विवेक गुप्ता

गुजवि में ऑनलाइन पोर्टल स्वयं और मूक्स कार्यक्रमों पर एक दिवसीय कार्यशाला

का आयोजन

हिसार, 11 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के मनोविज्ञान विभाग के सौजन्य से ऑनलाइन पोर्टल स्वयं और मूक्स कार्यक्रमों पर एक

दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता भौतिकी विभाग के डा.

विवेक गुप्ता रहे। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं कार्यशाला के समन्वयक डा. संजय

परमार इस अवसर पर उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता डा. विवेक गुप्ता ने मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि

भारत में केवल 29 प्रतिशत बच्चे ही उच्च शिक्षा तक पहुंच पाते हैं। अधिकतर विद्यार्थी

संसाधनों की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे ही बच्चों को केंद्र

बिंदू मानकर भारत सरकार ने स्वयं पोर्टल की पहल की है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस

में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना है। स्वयं पोर्टल का उद्देश्य विभिन्न विषयों मेें

निशुल्क आॅनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाना है। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को भारत

सरकार द्वारा 2024 में लांच स्वयं प्लस पोर्टल के बारे में भी अवगत करवाया। स्वयं प्लस,

स्वयं पोर्टल का ही एक उन्नत संस्करण है, जिसे उद्योगोन्मुखी और कौशल आधारित पाठ्यक्रमों

को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया है। यह उद्योग जगत और शिक्षण संस्थानों के साथ

मिलकर विद्यार्थियों और पेशेवरों को उन्नत कौशल प्रदान करता है, जिससे उनकी रोजगार

क्षमता बढ़ती है।

डा. गुप्ता ने मूक्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मूक्स आईआईटी,

आईआईएम व केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे शीर्ष भारतीय शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदान

की गई उच्च गुणवत्तापरक शैक्षणिक सामग्री को उपलब्ध करवाता है। ये विश्वविद्यालयों

और संस्थानों द्वारा डिजाइन किए जाते हैं ताकि शिक्षा को निशुल्क, लचीला और किफायती

बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि वे कैसे इन पोर्टल का लाभ उठा कर ज्ञान अर्जित कर

सकते हैं और अपनी प्रतिभा का चहुंमुखी विकास कर सकते हैं। कार्यशाला में मनोविज्ञान

विभाग के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें डा. मोनिका, करुणा गोदारा,

डा. स्नेहा मित्तल व अंचा रानी विशेरू रूप से उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर