शराब के नशे में छह वाहनों को टककर मारने वाला वाहन चालक गिरफ्तार

देहरादून, 07 जून (हि.स.)। रायवाला थाना क्षेत्र में छिद्दरवाला मेे देहरादून की ओर से आ वाहन वैगनआर के चालक ने रेड लाइट पर खडी गाड़ियों पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है। इस कारण रेड लाइट पर खड़ी 6 गाड़ियां आपस में एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें एक महिला और पुरुष घायल हो भी गए।

सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया व दुर्घटनाग्रस्त 03 वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से लाकर थाना परिसर मे खड़ा किया गया । टक्कर मारने वाला वाहन चालक नेपाली फार्म से मुड़कर वापस देहरादून की ओर भाग रहा था। पुलिस ने पीछा करने उसे बाल सुंदरी मंदिर लाल तप्पड़ के पास से पकड़ लिया।

चालक ने अपना नाम सुशील रयाल पुत्र अनुसुईया प्रसाद रयाल निवासी गली नम्बर तीन गुलजार फार्म श्यामपुर ऋषिकेश बताया जो शराब के नशे मे था, वैगनआर गाडी का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ। चालक का मेडिकल परिक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया, जिसमे चालक द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर