सिरसा: रोडवेज की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत

सिरसा, 3 मई (हि.स.)। सिरसा में रोडवेज बस की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। शव का शनिवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को हिसार रोड ओवरब्रिज पर एक रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई बलबीर सिंह ने बताया कि सचिन ई-रिक्शा लेकर शहर के सुरखाब चौक से बस स्टैंड की ओर से पुल से होते हुए घर आ रहा था। पुल से नीचे उतरते समय यह हादसा हो गया। बस की टक्कर से ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल सचिन को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर