नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की है।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि लोकतंत्र का यह महापर्व बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।
महापौर ने कहा कि हर वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगा। सभी मतदाताओं से निवेदन है परिवार, समाज और प्रदेश की प्रगति के लिए घर से निकलें और मतदान करें।
पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार वोट डालने वाले युवा साथियों को विशेष शुभकामनाएं आपका वोट बदलाव की शुरुआत है।
महापौर ने कहा कि विकास, विश्वास और सुशासन के निरंतर सफर के लिए एन.डी.ए सरकार को वोट करें। उल्लेखनीय है कि, बिहार में आज पहले चरण के मतदान हो रहा है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



