पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, तीव्रता 4.2
- Admin Admin
- May 05, 2025
इस्लामाबाद, 05 मई (हि.स.)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सोमवार शाम भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, शाम को 4 बजे के करीब आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में स्थित था और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी। झटके पाकिस्तान के कई हिस्सों में महसूस किए गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
अफगानिस्तान में भी शाम के समय ही 4.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। दोनों देशों में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई स्थानों पर लोग घरों और इमारतों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर आ गए।
उल्लेखनीय है कि एक हफ्ते से भी कम समय में इस क्षेत्र में आया भूकम्प का दूसरा झटका है। इससे पहले पिछले सप्ताह बुधवार को पाकिस्तान में और शुक्रवार व शनिवार को अफगानिस्तान में भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। इस लगातार कंपन ने क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियों को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



