
गुवाहाटी, 03 जून (हि.स.)। असम की राजधानी गुवाहाटी में मंगलवार रात मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया गया है कि रात 08 बजकर 25 मिनट 43 सेकेंड पर भूकंप का झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र कमरुप (मेट्रो) जिला में जमीन के अंदर 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.13 उत्तरी अक्षांश तथा 91.72 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय