सोनीपत: बहालगढ़ सीआरपीएफ शिविर में योग की गूंज, स्वस्थ जीवन का संदेश
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

सोनीपत, 7 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की
तैयारियों के तहत बहालगढ़ स्थित सीआरपीएफ ग्रुप कैंप खेवड़ा में शनिवार को योग प्रोटोकॉल
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन आयुष महानिदेशक संजीव वर्मा, उपायुक्त
डॉ. मनोज कुमार और हरियाणा योग आयोग के मार्गदर्शन में हुआ। शिविर की देखरेख डॉ. मदन
मानव व प्रियंका ने की।
मुख्य अतिथि एमडी शुगर मिल सोनीपत
के अमित खोखर और सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह शामिल हुए। अमित खोखर ने योग को रोजमर्रा
का हिस्सा बनाकर पर्व की तरह मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग मानसिक और
शारीरिक क्षमताओं का विकास करता है। डीआईजी कोमल सिंह ने योग को शरीर, मन और आत्मा
का संतुलन बताते हुए इसके लाभ गिनाए। उन्होंने हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग का आभार
जताया, जिन्होंने लगातार तीन वर्षों से केंद्र को योग से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई
है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राम
अवतार सिंह ने विभिन्न आसनों सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन का अभ्यास
कराकर उनके लाभ बताए। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की योग खिलाड़ी सृष्टि की
प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीआईजी ने उन्हें सीआरपीएफ केंद्र में प्रशिक्षण
देने का निमंत्रण दिया।
आयुष विभाग की डॉ. पूनम नैन, योग
सहायक सरिता व पुष्पा भी मौजूद रहीं। नागरिक 9501131800 पर मिस्ड कॉल देकर आगामी शिविरों
के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसी क्रम में पतंजलि योग पीठ, योग स्वाभिमान ट्रस्ट,
राजकीय कन्या स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों में 2324 प्रतिभागियों ने शिरकत की और
200 पौधे लगाए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना