कार के नहर में गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पांच अन्य घायल
- Admin Admin
- Jun 08, 2025

श्रीनगर, 8 जून हि.स.। रविवार को शोपियां के पदपावन इलाके के पास एक ऑल्टो कार सड़क से फिसलकर नहर में गिर गई जिसमें 80 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
जनकारी के अनुसार वाहन राजौरी से बाबानगरी जा रहा था जब पदपावन के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे कार नहर में गिर गई।
मृतक की पहचान राजौरी के पंगरी निवासी स्वर्गीय रोशन दीन की पत्नी नूरा बेगम के रूप में हुई है।
घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया जिनमें से दो को बाद में विशेष उपचार के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
्र
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता