23 से नामांकन पर टीएमसी में चुनाव अधिकारी नदारद- विचारे पूर्व सांसद

मुंबई,19 दिसंबर ( हि.स.) । राज्य चुनाव आयोग ने 15 दिसंबर को ठाणे नगर निगम चुनाव के बारे में कार्यक्रम की घोषणा की है। इसमें बताया गया कि 23 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे। हालांकि, यह सच्चाई सामने आई है कि नगर निगम द्वारा नियुक्त चुनाव निर्णय अधिकारी चुनाव में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता और पूर्व सांसद राजन विचारे ने आज नगर निगम कमिश्नर सौरभ राव का ध्यान चुनाव कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के उपलब्ध न होने के गंभीर मुद्दे की ओर दिलाया है, जो कि चुनाव के लिए पहले से ही पर्याप्त समय नहीं है।

पूर्व सांसद विचारे ने आज जारी बयान में कहा है कि इस घोषित आदेश के अनुसार, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 17 दिसंबर, 2025 को एक नोटिस पब्लिश किया था, जिसमें म्युनिसिपल एरिया के वार्ड 01 से 33 के लिए इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर का ऑफिस एड्रेस और इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर और दूसरे ऑफिसर्स के नाम और मोबाइल नंबर और चुनाव निर्णायक अधिकारी और दूसरे अधिकारी के टीएमसी दफ्तर पते पर बताए गए थे। लेकिन असल में, उस जगह पर कोई मनपा अधिकारी नहीं है या कोई सिस्टम सक्रिय नहीं दिख रहा है।बताया जाता है कि नामांकन पत्र दाखिल करने का काम चार दिन में शुरू हो गया है। लेकिन, संबंधित अधिकारी उस जगह पर मिल नहीं रहे हैं। तो, चुनाव प्रक्रिया कब शुरू होगी।साथ ही उम्मीदवार की समस्याएं कब हल होगी।विचारे का कहना है यह अहम सवाल टीएमसी एरिया के कैंडिडेट्स ने पूछा है। राजन विचारे ने टीएमसी आयुक्त को पत्र में लिखा है कि , हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस चुनाव को बहुत पारदर्शी , और नियोजित रूप से लागू करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर