सोनीपत: लाखों के बिजली तार चोरी,बिजली आपूर्ति ठप्प

सोनीपत, 17 जून (हि.स.)। सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में बिजली विभाग की 33 केवी

खानपुर लाइन से चोरों ने रात के अंधेरे में 5280 मीटर बिजली का तार चोरी कर लिया। इस

घटना से विभाग को लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चोरी की वारदात गोहाना स्थित

132 केवी स्टेशन से जुड़ी लाइन पर गांव बड़ौता के पास अंजाम दी गई।

घटना की जानकारी एरिया इंचार्ज एसएच जगबीर सिंह एएफएम ने विभाग

को लिखित रूप में दी। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को भी शिकायत भेजी और एक प्रति

विभागीय कार्यालय को भेजकर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना सदर गोहाना में पीएसआई जितेंद्र की उपस्थिति में चोरी

की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की प्रतियां कंप्यूटर से तैयार कर डाक के

माध्यम से उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गईं।

जांच के लिए एचसी रविंद्र कुमार और सिपाही अमित को मौके पर

भेजा गया। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरी स्थिति से एसएचओ को अवगत

कराया। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपियों

की तलाश में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। चोरी की इस बड़ी घटना ने विभाग और ग्रामीण

क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर