
सिरसा, 3 जून (हि.स.)। फायर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को फायर अधिकारी को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं निकाय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारी यूनियन के नेताओं रोहताश मेहरिया, रामनिवास, अनिल आदि ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मांगों का समाधान काफी लंबे समय से नहीं हो पा रहा है। अनेक बार संघ व सरकार के बीच वार्ता हुई है और वार्ताओं में सरकार ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मांगें, 58 वर्ष की नौकरी की गारंटी देने, 5000 रुपये जोखिम भत्ता देने, 1327 पे रोल कर्मचारी व हकरन कर्मचारियों को फायर ऑपरेटर के सृजित पदों पर समायोजित करने, डीएमसी को पावर देने सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन किसी भी मांग का समाधान नहीं हो पाया है।
उन्होंने बताया कि 7 अगस्त 2024 को तत्कालीन निकाय मंत्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता में संघ व सरकार के बीच कर्मचारियों की मांगों के समाधान हेतु चंडीगढ़ में वार्ता हुई। वार्ता में कर्मचारियों की कई अहम मांगों पर फैसला हुआ। अभी तक न तो मानी गई मांगों के पत्र जारी हुए हैं और न ही मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है। सरकार के इस रवैये से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों में रोष है।
रोष स्वरूप निर्णय लिया गया है कि तीन जून को अग्निशमन केंद्रों पर प्रदर्शन कर फायर अधिकारियों के माध्यम से सरकार को आंदोलन का नोटिस सौंपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 जून को अग्निशमन निदेशक पंचकूला कार्यालय पर काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया जाएगा और 29 जून 2025 को राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के फरीदाबाद स्थित आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो संघ बड़ा आंदोलन करने का मजबूर होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma