मुंबई,17 दिसंबर ( हि. स.) । कोंकण संभाग के रत्नागिरी जिले के गुहागर में जिला परिषद में सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के उप अभियंता संजय तुलसीराम सलमाखे को कल 16 दिसंबर 2025को रत्नागिरी एंटी करप्शनब्यूरो की टीम ने शिकायतकर्ता से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।आज ठाणे एंटी करप्शनब्यूरो ने बताया है कि रत्नागिरी जिले में गुहागर में शिकायतकर्ता निर्माण कार्य ठेकेदार का सुपरवाइजर है।ठेकेदार के द्वारा किए गए निर्माण कार्य का पहला बिल मंजूर कराने के लिए शिकायतकर्ता 12 दिसंबर 2025को जिला परिषद के संबंधित सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग में उप अभियंता संजय तुलसीराम सलमाखे के पास गया था।इस प्रथम निर्माण कार्य के बिल के साथ में शिकायतकर्ता ने कार्य का फोटो भी संलग्न किया था।इस बिल को स्वीकृत करने के लिए उप अभियंता संजय तुलसीराम सलमाखे ने 7हजार रूपए मांगे थे।शिकायतकर्ता ने इसके बारे में रत्नागिरी एंटी करप्शनब्यूरो को सूचना भी दी थी।इसके बाद कल 16 दिसंबर20 25 को शिकायतकर्ता जब निर्धारित समय पर रत्नागिरी जिले के गुहागर में स्थित जिला परिषद के लोक निर्माण विभाग के अहाते में उप अभियंता संजय तुलसीराम सलमाखे को रिश्वत की 7हजार रुपए की राशि दे रहे थे रत्नागिरी एंटी करप्शनब्यूरो की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।यह कार्यवाही रत्नागिरी एंटी करप्शनब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक अविनाश पाटील के मार्गदर्शन में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



