जे एम जे एस फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण पंचायत का आयोजन होगा
- Sunny Kumar Kumar
- Jun 04, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस की शभकामना के साथ पौधारोप जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से आज सुबह 9 बजे काली माता मंदिर फेज 10 मोहाली के परिसर में नीम,शमी,सुख-शांति,आँवला और चंपा के पौधे लगाए गए।इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाने के साथ पानी बचाने और पेड़ लगाने का आग्रह करते हुए सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की अग्रिम शुभकामनाएँ दिए। आज के पौधारोपण में दीपक शर्मा जी,डॉ कमलजीत कौर जी,प्रताप सिंह कौशल जी और संजय कुमार जी का विशेष सहयोग रहा।मंदिर के सभी पुजारी और माली राजू तथा फाउंडेशन के फील्ड सुपरवाइजर रजनीश राणा ने पौधों को पेड़ बनाने में सहयोग देने का वचन दिए।इस पौधारोपण कार्यक्रम में फ़िनेश इंस्टिट्यूट सेक्टर 34 के विद्यार्थी भी शामिल हुए। कल जी एम एस एस एस सेक्टर 37 बी और पी जी जी सी जी सेक्टर 42 में पौधारोपण और पर्यावरण पाठशाला का कार्यक्रम संपन्न होगा। फाउंडेशन के पर्यावरण कार्य सह प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण पाठशाला के सफल संचालन के बाद समाज के सभी वर्गों के भागीदारी के लिए पर्यावरण पंचायत की शुरुआत की जाएगी। फाउंडेशन के शिक्षण कार्य सह प्रमुख प्रताप सिंह कौशल ने बताया कि फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही के नेतृत्व में ट्राइसिटी के जन प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों,समाज सेवियों,धार्मिक संस्थाओं,रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर पर्यावरण पंचायत का अभियान चलाया जाएगा और सभी से संवाद तथा संपर्क के बाद सम्पूर्ण ट्राइसिटी के लिए पर्यावरण महापंचायत का आयोजन भविष्य में किया जाएगा जिसमे पर्यावरण के गंभीर चिंतन के बाद समस्या एवं समाधान शासन तथा प्रशासन को प्रेषित किया जाएगा और व्यक्तिगत स्तर पर भी पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए जन भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया जाएगा।