झज्जर, 14 मई (हि.स.)। जिले के रोहद में एनसीआर माइनर में बुधवार की सुबह नहाने गए तीन दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गोताखोरों की मदद से लगभग पांच घंटे बाद शव को निकाला गया मृतक की पहचान यूपी में इटावा निवासी 18 वर्षीय रामू के रूप में हुई है।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे तीन दोस्त नहाने के लिए एनसीआर माइनर पर पहुंचे थे। तीनों दोस्तों ने माइनर के किनारे बैठकर नहाने लगे। इस दौरान रामू का पैर फिसल गया और वह माइनर के गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दो दोस्तों ने खूब कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते रामू काफी आगे निकल गया। दोस्तों ने मौके पर शोर मचाया, तो भीड़ एकत्रित हो गई।
सूचना पर आसौदा थाना पुलिस और गोताखोर भी मौके पर पहुंचे। रामू को माइनर से बाहर निकालने की कवायद शुरू की गई।
सुबह माइनर में डूबे रामू का शव दोपहर को डूबने वाले स्थान से करीब 200 मीटर आगे मिला। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। रामू रोहद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करता था और रोहद गांव में ही रहता था।
खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने नहरों में नहाने पर रोक लगाई हुई है, लेकिन इस आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं। न तो प्रशासन ही इस तरफ कोई ध्यान दे रहा है और न ही आमजन नहरों में नहाने से बाज आ रहे हैं। इतना ही नहीं जहां पर बड़ी-बड़ी माइनर हैं, वहां पर चेतावनी बोर्ड तक नहीं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



