केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर झज्जर में लगी जागरूकता प्रदर्शनी
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

झज्जर, 12 जून (हि.स.)। केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार और संगठन की ओर से एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर के परिसर में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़ ने गुरुवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 'विकसित भारत के अमृत काल' के थीम पर आधारित है और सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित है।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करना है कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने किस प्रकार से समावेशी विकास के जरिए देश को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से सशक्त और वैश्विक मंच पर प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए बड़े स्तर कार्य किए हैं।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों में चलाई गई प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों को रचनात्मक और दृश्य माध्यमों के जरिए प्रस्तुत किया गया है। काफी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने के लिए आए। इस दौरान नागरिकों ने विभिन्न सेक्शन में जाकर योजनाओं की जानकारी ली ।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण गर्ग, मनीष बंसल, कोबी प्रधान प्रवीण गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, एआईपीआरओ डॉ. मनप्रीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज