राजपोरा में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, विधायक ने किया टिकट काउंटर और डेंटल स्कैनिंग मशीन का उद्घाटन
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र राजपोरा के विधायक गुलाम मोहीउद्दीन मीर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपोरा में नए टिकट काउंटर का उद्घाटन किया। यह पहल चिकित्सा अवसंरचना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस काउंटर के माध्यम से अब मरीजों को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।
विधायक ने अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त डेंटल स्कैनिंग मशीन का भी उद्घाटन किया, जिससे दंत चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा।
इस अवसर पर राजपोरा में मेडिकल ब्लॉक की स्थापना को लेकर एक अहम बैठक भी आयोजित की गई। इसके साथ ही विधायक मीर ने हाल ही में अस्पताल विका फंड की पहली बैठक की अध्यक्षता भी की।
विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अवसंरचना के साथ-साथ चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति भी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
स्थानीय लोगों ने इन पहलों का स्वागत किया और विधायक का आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता