गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई और उसकी पूरी गैंग के खिलाफ न्याय संहिता की धारा 111 के तहत एफआईआर दर्ज
- Admin Admin
- Jul 09, 2025

जयपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। राजधानी जयपुर में पहली बार झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेंत उसकी पूरी गैंग के खिलाफ न्याय संहिता बीएनएस के धारा 111 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में लॉरेंस बिश्नोई के अलावा गैंग को चलाने वाले सहयोगी अनमोल बिश्नाई,रोहित गोदारा,अमरजीत समेंत कई अन्य सदस्यों के नाम शामिल शामिल किए गए है। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि अब राज्य में कोई भी अपराधी इस गैंग के किसी भी सदस्य से संपर्क में पाया गया तो उसे न्यास संहिता बीएनएस की धारा 111 के तहत गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही लॉरेंस गैंग के तीन सक्रिय सदस्य सूरज,इमरान और भवानी को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। पश्चिम डीसीपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि यह कार्रवाई लॉरेंस गैंग की बढ़ती गतिविधियों को रोकने और राज्य में संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने की दिशा में ये अहम कदम उठाया गया है। पुलिस का मानना है कि न्याय संहिता बीएनएस की धारा 111 के तहत कार्रवाई करने से गैंग के लोगों पर शिकंजा कसा जा सकेगा और गैंग के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी और आने वाले समय में अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा होगा। जिससे आमजन में विश्वास और अपराधियों भय पैदा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश