रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विदाई समारोह का आयोजन
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

रामगढ़, 17 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ शहर के बाजार समिति स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी की विदाई समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के भैया, बहन, आचार्य, दीदी ने प्रधानाचार्य के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया। कुशल व्यक्तित्व के धनी प्रधानाचार्य ने लगभग 4 वर्षो तक विद्यालय में प्रधानाचार्य का दायित्व निभाया। उन्होंने भैया बहनो को संबोधित करते हुए कहा कि सदैव अपने गुरुजनों का सम्मान करें। साथ ही अपने करियर पर ध्यान देते हुए विद्यालय, माता-पिता, समाज और देश में अपनी एक अलग पहचान बनाएं। उनके सम्मान में उन्हें उपहार देकर विदाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश