
पूर्णिया, 16 जून (हि.स.)। जिले में धमदाहा प्रखंड के मोगलिया पुरन्दाहा पूर्व पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष व पूर्व मुखिया कमलेश्वरीमडल के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई। बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने आज सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचकर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेशी सिंह ने कहा कि कमलेश्वरी बाबू हमारे राजनीतिक, सामाजिक और निजी जीवन का अहम हिस्सा थे। उन्होंने सादगी और सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाया। उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति है। जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने भी कहा कि वे संगठन के मजबूत स्तंभ थे। उनका त्याग, अनुशासन और समर्पण आज भी प्रेरणा है।
दोनों नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह