फरीदाबाद : चलती ट्रेन से डीटीसी के ड्राइवर को नीचे फेंका, घायल
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
फरीदाबाद, 2 जून (हि.स.)। चलती ट्रेन में बदमाशों ने डीटीसी के बस ड्राइवर से लूटपाट कर उसको ट्रेन से बाहर फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीआरपी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नूंह के गांव छछेड़ा के रहने वाले दीपक ने सोमवार को जीआरपी को दी शिकायत में कहा है कि वह पिछले दो महीने से डीटीसी कालका डिपो में बस ड्राइवर की नौकरी कर रहा है। वह कालका में लाल चौक पर किराये पर रहता है। बीती रात को वह पलवल से ओखला जा रहा था। वह पलवल रेलवे स्टेशन से रात के साढ़ दस बजे शकूरबस्ती के लिए जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से सवार होकर दिल्ली जा रहा था। दीपक ने बताया कि पलवल से ट्रेन के चलने पर उनके डब्बे में चार लडक़े चढ़े। उन्होंने बीड़ी पीने के बहाने उससे दोस्ती की और फिर कॉल करने के लिए उसका फोन मांगा, लेकिन उसने फोन नहीं दिया। जिसके बाद बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे की तरफ चली चारों लडक़ों ने उसके हाथ से मोबाइल और पैंट की जेब से पर्स भी निकाल लिया। पर्स के अंदर आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड व करीब 5800 रुपए थे। पीडि़त ने जीआरपी को बताया कि ट्रेन जैसे ही बडख़ल फ्लाईओवर के पास पहुंची अचानक चारों बदमाशो ने उसको रेलगाड़ी से नीचे फेंक दिया। ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण उसकी जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चलती ट्रेन से गिरने के कारण पीडि़त के दाहिने पैर में, सिर व दाहिनी आंख के नीचे गंभीर चोटे आई। ट्रेन से बाहर फेंके जाने के बाद पीडित रात भर रेलवे लाइन के पास पड़ा रहा। सुबह होने पर जीआरपी को मामले की सूचना मिली और पीडित के परिजनों को सूचना दी गई। जीआरपी सूचना मिलने पर पहुंच गई और एम्बुलेस से बीके अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल परिजन दिलीप का इलाज पलवल में करा रहे हैं। जीआरपी ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



