फरीदाबाद : ईएसआई मेडिकल कालेज जल्द शुरू करेगा ऑन व्हील्स सेवा
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

फरीदाबाद, 15 जून (हि.स.)। एनआईटी-3 नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जल्द ही अस्पताल ऑन व्हील्स सेवा जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए दो करोड़ की लागत से दो बसों को तैयार किया गया है। इन बसों के माध्यम से दूर रहने वाले व्यक्ति को घर बैठे आसानी से इलाज दिया जा सकेगा। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की तरफ से दो बसों को तैयार किया गया है। इन बसों में दो करोड़ रूपए खर्च करके हेल्थ से जुड़े सभी प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं। यह सेवा उन लोगों के लिए होगी, जो कंपनियों में काम करते हैं। लेकिन दूर होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल नहीं आ पाते। इसके शुरू होने के बाद इन लोगों को आसानी से इलाज मुहैया हो पायेगा। मेडिकल मोबाइल यूनिट का मकसद लोगों को बेहतर सुविधा देना है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि जहां से भी डिमांड मिलेगी वहां पर इन मेडिकल मोबाइल यूनिट को भेजा जाएगा। आने वाले समय में इलाके के अनुसार दिन भी तय किए जाएंगे। अधिकारियों का मानना है कि कई बार कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी बीमार होने के बावजूद दूर होने के चलते अस्पताल नहीं आ पाते हैं। उनको बेहतर सेवा देने के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की मदद ली जाएगी। जिसमें कर्मचारी का पूरा चेकअप होगा। वहीं बीमारी की दवा भी दी जाएगी। मेडिकल मोबाइल यूनिट में डॉक्टर का कमरा बनाया जाएगा। इसके अलावा दवा का काउंटर होगा। वहीं खून की जांच, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी होगी। जिसका मरीज को फायदा मिलेगा, इसके अलावा आईसीयू उपकरण, इन्फ्यूजन पंप, सिरिंज ड्राइवर, और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे उपकरण होंगे। इसके अलावा अगर कोई रक्तदान करना चाहता है, तो वह भी कर सकता है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ. एके पांडे ने बताया कि बसों की आरसी के लिए अप्लाई कर दिया गया है। एक महीने के अंदर बसों की आरसी मिल जाएगी और इस बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि किसी भी इमरजेंसी में यह सेवा लोगों की जान बचाने में मील का पत्थर साबित होगी। इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेंस की मदद से मरीज को अस्पताल पहुंचने में काफी समय लगता है। इसके साथ ही एक एम्बुलेंस में दो मरीज आ सकते हैं। लेकिन मेडिकल मोबाइल यूनिट कम गंभीर घायल लोगों का इलाज मौके पर ही कर देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर