फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी, आरोपित को पुलिस ने राजस्थान से दबोचा

फरीदाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। टेलीग्राम टास्क देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर 19, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास कॉल आया औऱ टेलीग्राम पर टास्क पूरा करके पैसे कमाने का लालच दिया। जिसके बाद उसे टेलिग्राम पर टास्क दिए गये जिसके बदले उसे करीब दो हजार रुपए दिये गये। इसके बाद ठगो ने विभिन्न टास्क के बदले उससे 94 हजार 801 रुपए ले लिये, लेकिन कोई पैसा वापिस नही दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए तरूण साँखला (33) निवासी राजीव गांधी कॉलोनी जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि तरूण ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था। आरोपी आईआईएफएल गोल्ड लोन जोधपुर में फिल्ड बॉय का काम करता है। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर