फरीदाबाद: मुफ्त में शराब नहीं दी को सेल्समैन को लाठी-डंडों से पीटा, तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
फरीदाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले के भूपानी क्षेत्र में मुफ्त में शराब न देने पर एक सेल्समैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 6 दिसंबर की रात की है। इस मामले में क्राइम ब्रांच एवीटीएस-2 की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब के ठेके पर हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी अश्वनी ने शिकायत दी थी कि वह भूपानी मोड़ स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन के रूप में काम करता है। 6 दिसंबर की रात करीब 11 बजे तीन युवक ठेके पर आए और उससे मुफ्त में शराब देने की मांग की। जब सेल्समैन ने मना किया तो आरोपी उसे धमकी देकर चले गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अगले दिन आरोपी एक गाड़ी में सवार होकर करीब छह युवक बनकर आए। इनमें से कुछ के हाथों में लाठी और डंडे थे। आते ही उन्होंने सेल्समैन ब्रह्मप्रकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी और डंडों से पीटा। किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से निकलकर वहां से भागा और अपनी जान बचाई।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए निशांत निवासी मक्कड़ राम कॉलोनी, होशियार निवासी नचौली और रामअवतार निवासी पहलादपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो डंडे और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी जितेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



