फरीदाबाद : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश पकड़ा, दो साथी हुए फरार
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

फरीदाबाद, 16 जून (हि.स.)। फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार देर रात को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपित ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ ही उपचार के लिए अस्पताल ले गए। घायल बदमाश को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश की पहचान करण गढ़वाली के रूप में हुई है। करण गढ़वाली पर पहले भी कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। उस पर फायरिंग करने, मारपीट और आम्र्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पिछले कुछ समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। फरीदाबाद में न्यू जनता कॉलोनी के पास रहने वाले पवन के मकान के बाहर हवाई फायरिंग की वारदात में पुलिस करण गढ़वाली को तलाश कर रही थी। मुठभेड़ के दौरान करण गढ़वाली के दो साथी कमल भड़ाना और रंकित गुर्जर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और शीघ्र उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों को पकडऩे के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर