फरीदाबाद : विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ अब ‘कुलगुरु’ कहलायेंगे
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

फरीदाबाद, 6 जून (हि.स.)। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ पदनाम में बदलाव की पहल करें और ‘कुलपति’ के स्थान पर ‘कुलगुरु’ लिखना एवं उपयोग करना प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा अधिनियम में आवश्यक संशोधन लाया जायेगा। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शुक्रवार को जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में ‘इंटर्नशिप अवसरों’ पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद (एचएसएचईसी) द्वारा विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप अवसरों के लिए परस्पर सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ पदनाम में बदलाव का प्रस्ताव भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से अखिल भारतीय महामंत्री सुनील शर्मा द्वारा रखा गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर