सीएमओ ने सहजनवां सीएचसी का निरीक्षण कर बच्चों को कराया अन्नप्राशन
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

गोरखपुर, 11 जून (हि.स.)। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश झा ने बुधवार को सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और इसी ब्लॉक के मॉडल छाया इंटीग्रेटेड (सीआई) ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) बनगांवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मॉडल सीआई वीएचएसएनडी के जरिये समुदाय तक शत प्रतिशत सेवाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से जिले में दो सौ सत्रों को मॉडल के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
सीएमओ ने सहजनवां सीएचसी के निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों के भीड़ प्रबंधन का खासतौर से निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी चिकित्सा इकाई आ रहे हैं उन्हें बैठने की व्यवस्था ठीक रहे और मौसम को देखते हुए पेयजल की उपलब्धता भी बनी रहनी चाहिए। साथ ही साथ चिकित्सा इकाई की नियमित साफ सफाई होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान सीएचसी में तीन सी सेक्शन डिलेवरी हो रही थी। सीएमओ ने लाभार्थियों व मरीजों से फीडबैक भी लिया। बनगांवा गांव में निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि शत प्रतिशत प्रसव पूर्व जांच, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाएं, अति कुपोषित बच्चों का प्रबंधन, ई कवच कवरेज, आभा आईडी सृजन, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और लाभार्थी केंद्रित परामर्श के जरिये मॉडल सीआई वीएचएसएनडी तैयार किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक मंगलवार को ई आरोग्य पाठशाला के माध्यम से क्षमता संवर्धन भी करवाया जा रहा है। साथ ही हमारी सहयोगी संस्थाएं डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी आदि भी इस दिशा में निरंतर मदद कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय