सोनीपत, 7 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के देव नगर में रविवार आधी रात एक घर में शॉर्ट सर्किट
से आग लग गई, जिससे एक कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के सभी सदस्य समय रहते
बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पीड़ित परिवार ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि नलों, दीवारों और बाथरूम के पानी तक में करंट आने की कई बार शिकायत
की गई, लेकिन निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि आग लगने से कुछ घंटे पहले भी
घर में करंट आया था, जिसकी सूचना दी गई थी।
सुमित ने बताया कि गली के ऊपर से गुजरने वाले तीन बिजली के
तार जर्जर हैं और लगातार स्पार्किंग होती रहती है। निगम ने घर की लेंटर में लगे हुक
से केबल और अर्थिंग तार गुजार रखा है, जो सीधा खतरा बन गया है।आग रसोई तक पहुंची, लेकिन गैस सिलेंडर समय रहते बाहर निकाल
लिया गया। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मोहल्ले में
अफरा-तफरी का माहौल रहा। अब उन्हें बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर हर वक्त
डर बना रहता है और वे बिजली निगम से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



