प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग,कड़ी मशक्त के बाद पाया काबू

हरिद्वार, 15 जुलाई (हि.स)। माधोपुर सालियर स्थित फैक्ट्री बायोफ्लेक्स पॉलीमर डीए एंटरप्राइजेज में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। फायर बिग्रेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

सूचना मिलते ही रुड़की फायर ब्रिगेड की यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन आग की भीषणता देखते हुए कावड़ मेले में तैनात फायर ब्रिगेड की दूसरी यूनिट को भी तत्काल मौके पर बुला लिया गया। दोनों यूनिटों ने मिलकर कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्लास्टिक में लगी आग की वजह से धुंआ जहरीला हो गया था, किंतु फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता से आसपास स्थित कई फैक्ट्रियां आग की चपेट में आने से बच गई। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर