(अपडेट) महाेबा जिले में कार-बाइक की भिड़ंत, पांच की मौत व तीन घायल
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

महोबा, 16 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास कार और बाइक की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लाेग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें एक मासूम की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उनकाे बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।
जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र के बगरौन गांव निवासी उदयभान अपनी बेटी खुशी (4), भांजा अंकित (12) , भतीजा बलवीर (13) बुआ का बेटा विनोद के साथ अपने छोटे भाई की पत्नी की दूसरी विदा कराने के लिए इको कार से श्रीनगर थाना क्षेत्र की ननवारा गांव जा रहा थे। श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास कार के अनियंत्रित हो जाने से कार और सामने से आ रही बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन गड्ढे में गिर गए। दुर्घटना के बाद घायलों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के मुढारी गांव निवासी बाइक सवार भरतलाल पुत्र आशादीन (32), अजय पुत्र सुनील (18), संजीव पुत्र राकेश (18) व कार चालक जनपद मुख्यालय के बजरिया मुहाल निवासी रामपाल (35) और कार सवार विनोद के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने मृतकाें के शाेक संतप्त परिजनाें के प्रति अपनी शाेक संवेदना व्यक्त की है और घायलाें के शीघ्र स्वास्थ हाेने की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी